Ravi Shastri trolled by saying Test series win is bigger than 1983 World Cup| वनइंडिया हिंदी

2019-01-08 17

Ravi Shastri trolled for saying Test series win bigger than 1983 World Cup, India’s head coach Ravi Shastri made a big statement after his team won their first-ever Test series in Australia on Monday. Speaking to the media in Sydney, Shastri said that the series win is as big as the 1983 World Cup win or even bigger than that.

ऑस्ट्रलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री बेहद खुश नजर आए। शास्त्री ने भारतीय खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जो क्रिकेट फैंस नहीं सह सकें, शास्त्री ने जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत को 1983 वर्ल्ड कप से बड़ी जीत बताया, फिर क्या था शास्त्री के इस बयान से बौखलाए फैंस ने उन्हें तुरंत निशाने पर ले लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार शास्त्री से जुड़ा वीडियो, मीम, पोस्ट और फोटोज शेयर कर रहे हैं।

#RaviShastri #1983WorldCup #Australiaserieswin